Cricket news, गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया 11 टीम से विश्व के दिग्गज क्रिकेटर रोहित और बुमराह बाहर, फैंस हुए हैरान।

0

Cricket news, गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया 11 टीम से विश्व के दिग्गज क्रिकेटर रोहित और बुमराह बाहर, फैंस हुए हैरान।

 

जब भारतीय क्रिकेट टीम की बात हो तब बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी टीम इंडिया को खलती है भारत देश ही नहीं पूरे विश्व में दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार वर्तमान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विश्व स्तर पर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ने वाले यार्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय टीम कमजोर नजर आती है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी चुनी हुई आल टाइम इंडिया 11 टीम में इन दोनों भारतीय क्रिकेटरों को स्थान नहीं दिया है जिसके कारण उनके फैन्स हैरान है हालांकि भारतीय टीम में पूर्व के ऐसे कई दिग्गज क्रिकेटर भी रहे हैं जिन्होंने भारत देश ही नहीं विश्व क्रिकेट में अपनी विस्फोट बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लोहा मनवाया है जिनमें पूर्व कप्तान आलराउंडर कपिल देव, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर को भी गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला है।

रोहित और बुमराह को नहीं मिली जगह।

गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम इंडिया 11 टीम का चयन किया है जिनमें 11 भारतीय खिलाड़ियों को उन्होंने स्थान दिया है उनकी इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और खूंखार तेज गेंदबाज जिनकी यार्कर गेंद से विरोधी बल्लेबाज अक्सर क्लीन बोर्ड होते देखे जाते हैं जसप्रीत बुमराह को जगह न मिलाना हैरान करने वाला है हालांकि गौतम गंभीर ने अपनी टीम में संतुलन बनाते हुए अन्य भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों और गेंदबाजों को स्थान दिया है।

सहवाग और द्रविड़ को मिली जगह।

गौतम गंभीर की टीम 11 में सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ युवराज सिंह विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम इंडिया 11 टीम में खुद को ओपनर के रूप में स्थान दिए हैं और अपने साथ ओपनिंग करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी ओपनर के रूप में स्थान दिए हैं इसके साथ ही तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे द वॉल और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में स्थान दिया है।

सचिन और विराट को मिली जगह।

गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जगह दी है इसके अलावा वर्तमान समय के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पांचवें नंबर पर बल्लेबाज के रूप में जगह दी है इसके अलावा टीम इंडिया के सिक्सर किंग ऑलराउंडर युवराज सिंह को छठवें और भारतीय क्रिकेट में सबसे सफल और महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को सातवें स्थान पर अपनी टीम में जगह दी है।

दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज।

वहीं अगर उनकी प्लेइंग इलेवन में गेंदबाज के रूप में शामिल किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर अनिल कुंबले को आठवां स्थान दिया गया है इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन को भी बतौर स्पिनर नौवें स्थान पर शामिल किया गया है तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने इरफान पठान को दसवें और जहीर खान को 11वें स्थान पर अपनी टीम में स्थान दिया है।

ऐसी है गंभीर की आल टाइम प्लेइंग 11

गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान और जहीर खान।

 

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.