वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पहुंचे PM मोदी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गज हस्तियां।

0

वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पहुंचे PM मोदी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गज हस्तियां।

 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज दिग्गजों का मेला लगा हुआ है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सहित सुनील गावस्कर कपिल देव बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी सहित कई दिग्गज हस्तियां वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और माथा टेकने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने वाले हैं वहां पहुंच रहे हैं।

 

शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह और दिलीप वेंगसरकर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचकर प्लेयर्स समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में सभी सुविधाओं से लैस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे हैं। लगभग 500 करोड़ रूपये की लागत से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने से पूर्वांचल के क्रिकेट प्रेमियों को अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा यह स्टेडियम वाराणसी के राजातालाब इलाके के गंजारी गांव में रिंग रोड के पास बनने जा रहा है जो 30 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.