खेल

Cricket news जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास।

Cricket news जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करते हुए एक जीरो की बढ़त बना ली है पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को परास्त किया है इससे न सिर्फ भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में भारतीय टीम के आक्रमण का खौफ भी नजर आने लगा है भारतीय टीम ने 16 वर्ष बाद यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है आस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले गए पहले मैच में पहले ही दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की भारतीय तेज गेंदबाजों ने कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में बखिया उधेड़ दी थी, भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के हाथ थी उनकी कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है और 16 साल बाद भारतीय टीम ने पर्थ में टेस्ट मैच जीता है हालांकि इससे पहले पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ष 2008 में 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया को हराया था अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वही कारनामा दोहराया है‌ यहां सबसे बड़ी बात यह रही की भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अच्छी कप्तानी के साथ काफी घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट पहले टेस्ट में चटकाए हैं और आस्ट्रेलियाई टीम को 295 रनों के भारी अंतर से पराजित किया है।

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में कम स्कोर किया तब ऐसा लग रहा था कि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी पकड़ बना ली है लेकिन इस सोच को भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उल्टा कर दिया उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम की पहली पारी में चार विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलियाई टीम का तहस-नहस कर दिया था दूसरी पारी में भारत में रनों का पहाड़ लगा दिया यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने सतक जड़ा के एल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया पर कुल 533 की बढ़त हासिल करते ही अपनी दूसरी पारी 487/6 रन पर घोषित कर दी थी भारतीय टीम से 534 रनों का ऑस्ट्रेलिया को टारगेट दिया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 238 रन बनाकर पूरी टीम देर हो गई और भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी क्रिकेट टेस्ट मैच का पहला मैच जीतकर 1,0 की बढ़त बना ली है

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए भारतीय टीम ने 534 रन का टारेगट दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका दिए थे। बुमराह ने दो तो सिराज ने एक विकेट निकाल कर जीत की नींव रख दी थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रन बनाकर सिमट गई भारतीय टीम ने 295 रनों से पहली जीत दर्ज करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में नया कीर्तिमान बना लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button