IND vs PAK विराट के प्रहार से मेजबान पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी में हुआ बेजुबान।
भारतीय क्रिकेट टीम के किंग कोहली का बल्ला आखिर चैंपियन ट्रॉफी में चल ही गया काफी समय से विराट कोहली का बल्ला खामोश था लेकिन चैंपियन ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम के खिलाफ आज अपनी पुरानी लय पर आ गए और पूरे मैदान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पसीना निकाल दिया भारत के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 241 रनों का स्कोर खड़ा किया भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और सुभमन गिल ने पारी का आगाज किया शुरू में रोहित शर्मा ने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के लगाए लेकिन 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए इसके बाद क्रीज पर आए किंग कोहली ने मोर्चा संभाला और काफी समय से उनका बल्ला खामोश था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने क्रिकेट मैच को युद्ध की शक्ल देते हुए शानदार प्रदर्शन किया हालांकि कोहली का साथ दूसरी तरफ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बराबर दिया पूरे मैच में विराट कोहली पर देश दुनिया के खेल प्रेमियों की निगाहें टिकी थी और उन्होंने फार्म में वापसी करने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो चैंपियन ट्रॉफी में मेजबान है उसे इस लिहाज से बेजुबान कर दिया कि नाक आउट में पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी में बाहर हो गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट मैच 2025 दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 242 का लक्ष्य पार करते हुए भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाई है चैंपियंस ट्रॉफी का 5वां मैच आज रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट हो गई।
भारतीय क्रिकेट टीम ने4 विकेट पर 43.3 ओवर खेलकर 244 रन बनाए विराट कोहली ने 111 गेंद पर नाबाद सैकड़ा ठोंककर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।