विश्व क्रिकेट में सचिन vs लारा बेहतर कौन -? आज भी, जब स्टैट्स की बात होती है, तब सचिन और लारा की फैंस फालोइंग टाप पर। 

विश्व क्रिकेट में सचिन vs लारा बेहतर कौन -? आज भी, जब स्टैट्स की बात होती है, तब सचिन और लारा की फैंस फालोइंग टाप पर।

विश्व क्रिकेट में वैसे तो कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी पहचान विश्व भर में बड़ी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं भारत अस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज इंग्लैंड पाकिस्तान साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब नाम कमाया है लेकिन इन्हीं में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्हें क्रिकेट का भगवान तक कहा गया है और दूसरे वेस्टइंडीज टीम के ब्रायन लारा हैं सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 34,357 रन बनाए हैं और और ब्रायन लारा ने कुल 22,358 रन बनाए हैं दोनों क्रिकेटरों की अंतरराष्ट्रीय फैंस फालोइंग आज भी सबसे अधिक मानी जाती है।

दोनों अपनी अपनी टीम के साथ ही विश्व क्रिकेट के समकालीन महान बल्लेबाज थे और दोनों ने एक-दूसरे को काफी सम्मान भी दिया है सचिन ने लारा को “अद्भुत प्रतिभाशाली” बताया, तो वहीं ब्रायन लारा ने सचिन को “क्रिकेट का पूरा पैकेज” कहा है सबसे बड़ी बात यह है कि आज भी उनके फैंस बहस करते हैं ब्रायन लारा के खेलने की शैली और सचिन का ग्राउंड पर धैर्य गज़ब का था सचिन तेंदुलकर को भारत देश सहित विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी महान बल्लेबाज मानते हैं तो वहीं ब्रायन लारा भी विश्व भर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए सचिन तेंदुलकर के समकक्ष ही महानतम बल्लेबाज हैं।

विश्व क्रिकेट के दो महानायक सचिन vs लारा में असली ‘मास्टर ब्लास्टर’ कौन है इसकी चर्चा भी होती है रिकॉर्ड्स, और रनों का पहाड़ बताता है कि उनके बल्ले रन उगलते थे 90के दसक में दोनों ने विश्व क्रिकेट में खूब रंग जमाया इन्हीं के दौरान क्रिकेट में पैसा पानी की तरह बहने लगा क्रिकेट बोर्ड धनी हो गया टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा की ‘400*’ रन की पारी और सचिन तेंदुलकर के सतकों का सतक आज भी विश्व रिकॉर्ड बना है दोनों महान बल्लेबाजों से विश्व भर के गेंदबाज खौफ खाते हैं यही उनकी महानता का सबसे बड़ा परिचायक है।

सचिन और लारा विश्व क्रिकेट इतिहास के दो सबसे चमकते सितारे माने जाते हैं सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने न सिर्फ रिकार्ड तोड़े हैं बल्कि कई रिकॉर्ड बनाकर अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी को कई तरह के शॉर्ट्स का जादू दिखाया और सिखाया है  सचिन तेंदुलकर को “गॉड ऑफ क्रिकेट” कहा जाता है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने से लेकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का अकल्पनीय रिकॉर्ड बनाया है वहीं, वेस्टइंडीज के महानायक ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 400* रन का सबसे बड़ा स्कोर और 501* का प्रथम-श्रेणी रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को हैरान कर दिया है।

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों समकालीन क्रिकेटर थे दोनों के बीच तुलना हमेशा से चर्चा का विषय रही है कि महान कौन है एक तरफ सचिन की तकनीकी परफेक्शन और दूसरी तरफ ब्रायन लारा की आक्रामक स्टाइल ने क्रिकेट को नई परिभाषा दी है इनके क्रीज़ पर होने का खौफ सिर्फ गेंदबाज और क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि विरोधी टीम के देश के क्रिकेट प्रेमियों को होता था कि जब तक ये क्रीज़ पर हैं तब तक जीत इनके कदमों में है दोनों बल्लेबाज एक बार नहीं बल्कि कई बार अपनी टीम को अपने दम पर जिताया है। यादगार पारियों में विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सोएब अख्तर वसीम अकरम वकार यूनुस की ठोकाई और शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ “डेजर्ट स्टॉर्म” खड़ा करना यादगार है, तो वहीं ब्रायन लारा का इंग्लैंड के खिलाफ अकेले 213 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जिताया विश्व क्रिकेट में मील का पत्थर साबित करता है सही मायने में देखा जाए तो दोनों की तुलना एक जैसे ही की जाती है और दोनों को विश्व क्रिकेट का सबसे महानतम बल्लेबाज माना जाता है।

Exit mobile version