Rewa news- बैकुंठपुर और भौखरी के बीच खेला गया ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी रहे मुख्य अतिथि।

0

Rewa news- बैकुंठपुर और भौखरी के बीच खेला गया ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी रहे मुख्य अतिथि।

 

रीवा जिले जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत भौखरी में ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भौखरी और बैकुंठपुर के बीच खेला गया फाइनल मैच में बैकुंठपुर में जीत दर्ज की है क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय समाजसेवियों द्वारा किया गया था फाइनल मुकाबले में जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मृगेंद्रनाथ त्रिपाठी शामिल हुए बैकुंठपुर और भौखरी के बीच खेले गए फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबला हुआ जहां बैकुंठपुर टीम विजेता हुई और भौखरी टीम उप विजेता रही मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर जीत के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी फाइनल क्रिकेट मैच में समाजसेवी अशोक सिंह,लाल गांव ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी,ग्राम पंचायत मदरी सरपंच महेश शुक्ला ,राहुल तिवारी ,राम सिया यादव राम भाई पांडे कार्यक्रम के आयोजक जनार्दन मिश्रा अन्य वरिष्ठ नागरिक अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट तिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच प्रारंभ हुआ जहां रोमांचक मुकाबले में बैकुंठपुर टीम विजेता हुई विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि हमारे जीवन में खेल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं हमारे व्यक्तित्व के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक होती है हार जीत यह खेल का हिस्सा होता है खेल में विजय एक को ही मिलती है और जो पराजित होता है वह आगे जीतने के लिए अपनी तैयारी करता है खेल भावना में ईर्ष्या और घमंड नहीं होना चाहिए खेल भावना हमारे व्यवहारिक जीवन को भी सफल बनाने का काम करती है।

वहीं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि विजय पराजय मायने रखती है लेकिन उससे भी ज्यादा खेलने की भावना मायने रखती है युवाओं ने शानदार खेल प्रस्तुत किया है हर व्यक्ति को अपने जीवन में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और खेल से खुद को जोड़ना जरूरी है क्योंकि प्रकृति परिवर्तनशील है और आज कल की खान-पान और अव्यवस्थित दिनचर्या में अगर खेलने का समय निकलता है तो यह स्वास्थ्य की दृष्टि से किसी अमृत से कम नहीं है। इस दौरान अतिथि द्वय ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.