भारत अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा T20 क्रिकेट फाइनल मैच हुआ टाई।

भारत अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा T20 क्रिकेट फाइनल मैच हुआ टाई।

 

सुपर ओवर से होगा हार जीत का फैसला

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार 112 रन बनाए तो वहीं रिंकू सिंह ने भी शानदार पारी खेलते हुए 70 रन बनाए भारतीय टीम ने 212 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में दूसरी पारी में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच में अपनी पकड़ बनाई और 20 में ओवर की अंतिम बाल में 212 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी और अंतिम ओवर की अंतिम बाल में 212 रन बनाकर मैच को टाई ई कर दिया।

आज भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा हा है. इस मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी शतकीय पारी के बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं. अब अफगानिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया था।
शुरुआत में ही भारत ने 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे यशस्वी जायसवाल चार रन और शिवम दुबे एक रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विराट कोहली और संजू सैमसन गोल्डन डक का शिकार हुए. इसके बाद रोहित और रिंकू ने पांचवें विकेट के लिए 95 गेंद में 190 रन की नाबाद साझेदारी की रोहित शर्मा ने धमाकेदार वापसी करते हुए आज अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक जड़ा. इसके साथ ही वह इस प्रारूप में शतक लगाने के मामले में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. रोहित 69 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के की मदद से 121 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा रिंकू ने 36 गेंद पर अर्धशतक लगाया. बता दें कि, रोहित 14 महीने बाद इस प्रारूप में वापसी कर रहे हैं. पहले दो मैच में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की थी मैच टाई होने के बाद अब सुपर ओवर खेला जा रहा है।

 

 

Exit mobile version