खेल

Rewa sports news, अटल बिहारी वाजपेई स्मृति कबड्डी एवम दंगल प्रतियोगिता सीजन 6 का हुआ समापन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि।

Rewa sports news, अटल बिहारी वाजपेई स्मृति कबड्डी एवम दंगल प्रतियोगिता सीजन 6 का हुआ समापन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि।

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के सेमरिया में अटल बिहारी वाजपेई स्मृति कबड्डी एवम दंगल प्रतियोगिता सीजन 6 का समापन हुआ जहां फाइनल मैच में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे फाइनल मैच पुरुष वर्ग में दुबहा और हरदुआ के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में दुबहा 30 के मुकाबले 32 अंक बनाकर 2 नंबर से हरदुआ को हराकर खिताब में कब्जा किया वही महिला वर्ग में बजरंग क्लब भटीगवा ने सेमरिया क्लब को एकतरफा पराजित कर खिताब में कब्जा किया।

बताते चले की कबड्डी में राष्ट्रीय खिलाड़ी जयराम सिंह एवम दिल्ली के विंध्य गौरव इरफान खान टूर्नामेंट में शामिल हुए वही दंगल में राष्ट्रीय पहलवानों ने अपने करतब दिखाए फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक के,पी त्रिपाठी जी रहे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आनंद लिया फाइनल विजेताओं को मुख्य अतिथि के,पी त्रिपाठी ने पुरुस्कार वितरण किया एवम कहा की मैच खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए जीत और हार माने नही रखती जो हारता है वह और भी निखर कर आगे आता है।

श्री त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवम इस सफल आयोज न के लिए प्रतियोगिता के संरक्षक राजेंद्र द्विवेदी एवम आयोजक सदस्य को शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता के संरक्षक राजेंद्र द्विवेदी द्वारा उपस्थित अतिथियों का ह्रदय से आभार ज्ञापित किया वही टूर्नामेंट के सफल आयोजन केलिए युवा साथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में डा,आर, एस, पाण्डेयदामोदर पाठक, राजीव अवस्थी,भुवन द्विवेदी सरपंच शत्रुघ्न पाण्डेय ज्ञानेंद्र सिंह,मुरलीधर शर्मा,राजेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button