कोलकाता दरिंदगी: सीबीआइ जल्द पेश करेगी आरोप-पत्र,सीमन और आरोपी संजय का डीएनए मिला
कोलकाता. आरजी कर रेप-मर्डर मामले में सीबीआइ को अब तक जो सबूत हाथ लगे हैं उससे पता चलता है कि गिरफ्तार संजय रॉय ही गुनहगार है। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से मिले सीमन और आरोपी संजय का डीएनए मैच कर गया है। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, 151 ग्राम…