Jio: Jio के ये 5 रिचार्ज प्लान 3 जुलाई के बाद बंद हो जाएंगे
Jio: रिलायंस जियो और अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों ने देश में टैरिफ की कीमतें बढ़ा दी हैं। जियो के नए महंगे प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। इसमें 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. हालाँकि, अगर आप 3 जुलाई से लागू होने वाले महंगे रिचार्ज प्लान से पहले रिचार्ज करते हैं तो आप कुछ पैसे जरूर बचा सकते हैं–Jio
155 जियो प्लान
अगर आपके पास 4जी फोन है और आप सीमित डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो आप 155 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। आपको बता दें कि यह 1 महीने की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है। 3 जुलाई से इसकी कीमत बढ़ जाएगी और यह रिचार्ज 189 रुपये में उपलब्ध होगा।
299 जियो प्लान रु
यह रिलायंस जियो का प्रतिदिन 2GB डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। आपको बता दें कि इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। 3 जुलाई के बाद इस प्लान की कीमत 349 रुपये हो जाएगी.
533 रुपये वाला जियो प्लान
533 रुपये वाला जियो प्लान 56 दिनों के लिए वैध है और प्रतिदिन 2 जीबी 4जी डेटा प्रदान करता है। Jio के इस रिचार्ज में अनलिमिटेड 5G एक्सेस भी है। 3 जुलाई से जियो का यह प्लान महंगा हो जाएगा और 629 रुपये में मिलेगा।
749 रुपये वाला जियो प्लान
90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करने वाला यह Jio के सबसे किफायती प्लान में से एक है। जियो के इस पैक में रोजाना 2 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड 5जी एक्सेस भी है। आपको बता दें कि जियो के इस richa4j में क्रिकेट ऑफर के तहत 20GB 4G डेटा भी मिलता है.
2,999 रुपये वाला जियो प्लान
रिलायंस जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है। यह पैक प्रतिदिन 2.5GB 4G डेटा प्रदान करता है। इस रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी उपलब्ध है। अब यह प्लान महंगा कर दिया गया है और 3 जुलाई से 3,599 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।