टेक्नॉलॉजीदेश

वीडियो शूट फीचर को WhatsApp ने किया अपडेट लोग बार बार कर रहे यूज , देखे यहाँ

WhatsApp एक के बाद एक नए फीचर्स ला रहा है। कंपनी अपने नए फीचर्स से यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने वीडियो में मैसेज क्विक रिप्लाई फीचर रोलआउट किया था।अब कंपनी वीडियो से ही जुड़ा एक नया फीचर लेकर हाजिर है। WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी दी है. इस फीचर को कैमरा वीडियो नोट कहा जाता है।

व्हाट्सएप का यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को चैट में सामग्री साझा करने के लिए एक नया कैमरा मोड प्रदान करता है। इस मोड के साथ, उपयोगकर्ता सीधे व्हाट्सएप कैमरा इंटरफ़ेस के अंदर वीडियो नोट्स रिकॉर्ड कर पाएंगे।

स्क्रीनशॉट में दिख रही नए फीचर की झलक

 

अब तक यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड (video record) करने के लिए चैट में कैमरा आइकन को बार-बार टैप करके होल्ड करना पड़ता था। नया फीचर इस झंझट को पूरी तरह खत्म करने वाला है। WABetaInfo ने X पर फोन के फीचर्स की जानकारी पोस्ट की है। इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया. कंपनी फिलहाल इस फीचर को एंड्रॉइड 2.24.14.14 के लिए व्हाट्सएप बीटा में रोल आउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग के बाद इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

पिछले अपडेट में कंपनी ने मैसेज मेन्यू (message menu) में जाकर मैनुअल रिप्लाई का विकल्प दिया था, जो जल्द ही बदलने वाला है। कंपनी इस नए फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा परीक्षण के बाद, स्थिर संस्करण वैश्विक उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button