BSNL के ऑफर से निजी कंपनियों Airtel, jio, Voda idea के ग्राहकों में भगदड़, देखिए रीचार्ज प्लान

0

BSNL के ऑफर से निजी कंपनियों Airtel, jio, Voda idea के ग्राहकों में भगदड़, एक महीने का दाम और 5 महीने तक फुर्सत।

निजी कंपनियों ने Recharge किया महंगा तो BSNL ने ग्राहकों की कर दी मौज, देखिए रिचार्ज प्लान।

निजी कंपनियां Airtel, jio , voda idea जैसी कंपनियां के रिचार्ज के दाम बीते माह अचानक बढ़ा दिए गए थे ग्राहकों को महंगे रिचार्ज कराना मजबूरी जैसा बन गया है ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ही एक सहारा बनता दिखाई दे रहा है बीते माह से अब तक लाखों की संख्या में ग्राहकों ने अपनी सिम बीएसएनल में पोर्ट कराई है ग्राहकों का भरोसा बीएसएनल पर बढ़ता जा रहा है ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा ग्राहकों की बढ़ती संख्या और उनके जरूरत के हिसाब से रिचार्ज प्लान दिया है जिससे ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो रही है आमतौर पर ऐसे बहुत संख्या में यूजर है जो डाटा प्लान पर निर्भर नहीं रहते उन्हें सिर्फ फोन करने के लिए रिचार्ज करना होता है निजी कंपनियों द्वारा डाटा प्लान के साथ अनलिमिटेड प्लेन दिया जाता है जिसमें ग्राहकों को रिचार्ज में मोटी रकम देनी पड़ती है खासकर बीते माह से सभी रिचार्ज के प्लान में कीमत बढ़ा दी गई है जिससे ग्राहकों का भरोसा निजी कंपनियों से उठ गया है।

BSNL के धमाल से जनता हो रही खुशहाल।

आजकल हर घर में मोबाइल फोन उपयोग किया जा रहा है और सभी घरों में जितने लोग हैं सभी के पास मोबाइल फोन है युवाओं को हाई स्पीड डाटा वाले रिचार्ज निजी कंपनियों में ही मिलते हैं लेकिन अचानक निजी कंपनियों द्वारा रिचार्ज के दाम बढ़ाए जाने से ग्राहकों की जेब ढीली हुई है तो वहीं ऐसे भी यूजर है जो डाटा कम उसे करते हैं पर उन्हें अधिक वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल द्वारा 400 रुपये से कम के रिचार्ज में 5 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान दिया गया है BSNL ने 397 रुपए के रीचार्ज पर 5 महीने की वैलिडिटी दी है इसके साथ ही कई सस्ते अन्य रिचार्ज प्लान्स भी ऑफर कर रहा है। जिससे ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो गई है इस प्लान के चलते दूसरी कंपनियों के यूजर अपनी सिम पोर्ट करा कर या फिर बीएसएनल की सिम लेकर ऑफर का लाभ है ले रहे हैं।

निजी कंपनियों ने बढ़ाया था टैरिफ प्लान।

बीते माह निजी कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ प्लान से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा था निजी कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ प्लान से अचानक ग्राहकों की बीएसएनएल की तरफ भगदड़ मच गई है निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान ग्राहकों को बीएसएनल का सहारा मिला है ऐसे में बहुत सारे निजी कंपनियों के यूजर बीएसएनएल की तरफ रुख कर चुके हैं और अब बीएसएनल द्वारा ग्राहकों के लिए बढ़िया प्लान देकर अपना विश्वास बढ़ाया है सरकारी कंपनी के ऑफर से ग्राहकों की मौज हो रही है बढ़ते ग्राहकों की संख्या को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अपनी 4जी सेवाओं को देशभर में तेजी के साथ शुरू करने की तैयारी में जुट गई है बीएसएनएल द्वारा 25000 से अधिक नए टावर लगाए जाने की तैयारी में है।

BSNL के यह प्लान कर रहे यूजर्स को आकर्षित।

भारत संचार निगम लिमिटेड का 397 रुपये वाले प्लान में 150 दिनों तक फ्री इनकमिंग कॉल का ऑफर दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर को पहले 30 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा 30 दिनों बाद out going काल के लिए टॉप-अप कराना अनिवार्य होगा इस सस्ते प्लान में पूरे देश में मुफ्त रोमिंग की सुविधा के साथ ही शुरू के तीस दिनों तक रोजाना 2 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा, और 30 दिनों तक ही 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं। BSNL के अन्य रिचार्ज भी काफी आकर्षक है जिनमें 107 रुपए वाला प्लान 35 दिन के लिए 200 मिनट फ्री कॉलिंग देता है और 3 जीबी डाटा भी दे रहा है तो वहीं 118 रुपये वाले प्लान में 20 दिनों की अनलिमिटेड कालिंग सुविधा के साथ ही 10 जीबी डाटा दे रहा है और 153 रुपए के प्लान में 26 दिन की अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 26 जीबी डाटा के साथ ही सौ एसएमएस फ्री दे रहा है देखा जाए तो बहुत संख्या में ऐसे ग्राहक हैं जो सिम को चालू रखना चाहते हैं या फिर सिर्फ फोन करने के लिए रिचार्ज करते हैं ऐसे यूजर्स की संख्या करोड़ों में है उनके लिए बीएसएनएल का यह प्लान सबसे शानदार है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.