Honda की सबसे किफायती और दमदार बाइक हुई लांच, जाने फीचर्स
Honda Unicorn 160: देश के दोपहिया वाहन बाजार में आपको होंडा मोटर्स (Honda Motors) की कई बाइक और स्कूटी देखने को मिल जाएंगे, वहीं कंपनी बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नई बाइक और स्कूटी लॉन्च करती रहती हैं, हाल ही में कंपनी ने कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी लोकप्रिय बाइक होंडा यूनिकॉर्न (honda unicorn) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है, आइये जानते हैं इसके फीचर्स और माईलेज-
इस बाइक के इंजन को नए वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन मानदंडों के तहत डिजाइन किया गया है। अब आपको BS6 OBD2 PGM-FI आधारित इंजन मिलता है। इसमें एक रॉकर आर्म भी है. तो यह घर्षण हानि को कम करने में बहुत मदद कर सकता है।
होंडा यूनिकॉर्न 10 साल की वारंटी के साथ आता है
होंडा इस बाइक पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इस बाइक को खरीदने पर आपको 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। इस बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी, ऊंचाई 798 मिमी और कर्ब वेट 140 किलोग्राम है। कंपनी ने इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है। इस मोटरसाइकिल में बेहतर ब्रेकिंग के लिए आपको 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक और 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। आरामदायक सवारी के लिए कंपनी इसमें मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी देती है।
होंडा यूनिकॉर्न बाइक स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी
होंडा यूनिकॉर्न बाइक चार कलर ऑप्शन पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और इंपीरियल रेड मेटैलिक के साथ बाजार में उतारी गई है। इसमें 160 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। जो ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस बाइक को 1 लाख 9 हजार 800 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जो कि पिछले वेरिएंट से 4,100 रुपये ज्यादा है।