पृत पक्ष में तुलसी देगी यह बड़े फायदे होगी पैसों की बरसात करें यह काम।
ब्यूरो रिपोर्ट
पृत पक्ष में तुलसी देगी यह बड़े फायदे होगी पैसों की बरसात करें यह काम।
सनातन धर्म पितर पक्ष बेहद खास माने जाते हैं इन दिनों में पितरों के नाम पर पिंडदान और श्राद्ध पूजा की जाती है।
29 सितंबर से शुरू होने जा रही पृत पक्ष 14 अक्टूबर अमावस्या को समाप्त होगी। धार्मिक मान्यताएं रहती हैं की पृत पक्ष में तुलसी का प्रयोग करना सबसे शुभ माना जाता है तुलसी एक औषधीय पौधा भी है इसके अलावा पृत पक्ष में तुलसी का पूजन करना भी काफी शुभ माना जाता है। पृत पक्ष में तुलसी का यह अनोखा नुस्खा काफी फायदेमंद रहता है परंतु रविवार और एकादशी को भूलकर ऐसा काम नहीं करना चाहिए।
पृ त में करें यह उपाय होंगे बड़े फायदे।
पितर पक्ष के दौरान तुलसी के गमले के पास एक छोटी कटोरी रख दें इसके बाद हथेली में गंगाजल ले और धीरे-धीरे कटोरी में यह गंगाजल छिड़के। यह कार्य घर के किसी भी सदस्य के द्वारा किया जा सकता है यह कार्य करने से सारे मनोरथ
पृ त पक्ष में आपके पूरे होंगे साथ ही पितरों के आत्मा को शांति भी मिलेगी और आपके घर में धन वैभव की कोई कमी नहीं रहेगी।