सेना की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत, 7 घायल
महाराष्ट्र: 12 से 13 लोगों के फंसे होने की आशंका
नागपुर (महाराष्ट्र). नागपुर के नजदीक भंडारा में सेना की आर्डनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे हुए भीषण विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से फैक्ट्री की छत गिर गई, जिसमें 12 से 13 लोगों के फंसे होने की आशंका है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 5 किमी तक सुनी गई और पत्थर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के एक सेक्शन में हुआ। धमाके में पूरी इमारत उड़ गई। कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि धमाके से बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। विस्फोट के कारणों को फिलहाल पता नहीं चल सका है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।
एक साल पहले भी हुआ था विस्फोट
बताया जाता है कि फैक्ट्री की आरडीएक्स बनाए जाने वाले सेक्शन में यह धमाका हुआ है। इस सेक्शन में जांच सुविधाओं और अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी मौजूद है। गौरतलब है कि जनवरी, 2024 में भी भंडारा ऑर्डनेंस फैक्ट्री के एक सेक्शन में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।