लॉन्च के 2 साल से भी कम समय में, यह एसयूवी अब देश की नंबर 1 कार है; कीमत भी ₹8 लाख से कम; कुछ ऐसी थी बिक्री

भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (compact suv segment) की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी बेहद लोकप्रिय हैं।

भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 और किआ सोनेट जैसी एसयूवी बेहद लोकप्रिय हैं। अगर पिछले महीने यानी फरवरी, 2025 में इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा maruti frox launched  के बाद पहली बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी। आइए जानते हैं मारुति फ्रोंक्स की बिक्री, इसके फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ऐसी है suv की बिक्री

बता दें कि कंपनी ने Maruti Franks को अप्रैल, 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। मारुति फ्रैंक्स ने 2023 में कुल 94,393 यूनिट्स और 2024 में 1,56,236 यूनिट्स बेचीं। इसके अलावा, Maruti francs launch के 10 महीनों के भीतर 1,00,000 यूनिट बेचकर देश में सबसे तेजी से बिकने वाली कार बन गई। वहीं अगले 7 महीनों में मारुति फ्रैंक्स ने 2,00,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया। आपको बता दें कि पिछले महीने यानी फरवरी, 2025 में मारुति फ्रैंक्स को कुल 21,461 नए ग्राहक मिले थे।

 

 

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रोंक्स में ग्राहकों को 2 इंजन का विकल्प मिलता है। पहला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 148Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा कार में सीएनजी विकल्प भी मिलता है जो 77.5bhp की अधिकतम पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ये है suv  की कीमत

वहीं, कार के केबिन में ग्राहकों को 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत टॉप मॉडल 7.52 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये तक है।

Exit mobile version