ऑटोटेक्नॉलॉजीदेश

Bajaj Pulsar Bike News: सस्ते में खरीदें Bajaj Pulsar Bikes, मिल रहा 7379 रुपए का बंपर डिस्काउंट!

सस्ते में खरीदें Bajaj Pulsar Bikes, मिल रहा 7379 रुपए का बंपर डिस्काउंट!

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने वैश्विक बाजार में 50 से ज्यादा देशों में 2 करोड़ से अधिक यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है। इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने अपने चुनिंदा Pulsar मॉडल्स पर बंपर छूट की घोषणा की है। अगर आप भी नई पल्सर बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। बजाज ऑटो कुछ खास मॉडल्स पर 7379 रुपए तक की छूट दे रही है।

किन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट?

यह ऑफर Pulsar 125 Neon, Pulsar 150, Pulsar 125 Carbon Fibre, N160 USD और Pulsar 220F मॉडल्स पर लागू है। आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितनी बचत हो सकती है:

Pulsar 125 Neon: इस बाइक पर 1184 रुपए की छूट मिल रही है।
एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) – 84,493 रुपए
Pulsar 125 Carbon Fibre: इस मॉडल को 2,000 रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) – 91,610 रुपए

Pulsar 150: इस बाइक के सिंगल डिस्क और ट्वीन डिस्क वेरिएंट पर 3,000 रुपए की छूट मिल रही है।
सिंगल डिस्क वेरिएंट कीमत – 1,12,838 रुपए
ट्वीन डिस्क मॉडल कीमत – 1,19,923 रुपए
Pulsar N160 USD: इस मॉडल पर 5811 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) – 1,36,992 रुपए है।

Pulsar 220F:
इस बाइक पर सबसे ज्यादा 7379 रुपए की छूट दी जा रही है। लेकिन ध्यान दें, यह ऑफर केवल महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

भारत में Bajaj Pulsar का सफर

बजाज ऑटो ने 2001 में पहली बार Pulsar बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी को पहला 1 करोड़ यूनिट्स बेचने में 17 साल लगे, लेकिन इसके बाद केवल 6 सालों में ही अगले 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button