टेक्नॉलॉजीदेश
दिल्ली में व्हाट्सएप डाउन होने से, यूजर्स हुए परेशान

दिल्ली में व्हाट्सएप डाउन होने से, यूजर्स हुए परेशान
New Delhi: मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शुक्रवार शाम को भारत में कुछ समय के लिए डाउन(down) हो गई। लाखों यूजर्स मैसेज भेजने, स्टेटस अपलोड करने या कॉल करने में असमर्थ रहे। X पर #WhatsAppDown ट्रेंड करने लगा, जहां लोगों ने मीम्स शेयर किए और तकनीकी खराबी पर सवाल उठाए। मेटा ने कुछ घंटों बाद सेवा बहाल होने की पुष्टि की, लेकिन इस घटना ने डिजिटल निर्भरता पर चर्चा छेड़ दी।