सेंसेक्स एक साल में जा सकता है 82000 के पार,मिल सकता है 14% रिटर्न
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में अगले एक साल में 14% तक तेजी आ सकती है। ग्लोबल रेटिचंग एजेंसी मूडीज का दावा है कि सेंसेक्स इस दौरान 82,000 के पार जा सकता है। यह भारत का अब तक का सबसे लंबा और मजबूत तेजी वाला बाजार होगा। सेंसेक्स अभी 77,000 के करीब है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार लगातार नई ऊंचाईयां बना रहा है। अब यह देखना है कि बाजार को भौतिक रूप से ऊपर कैसे ले जाया जा सकता है। नई सरकार में नीतिगत बदलाव होने की संभावना है। इससे बाजार आश्चर्यचकित कर सकता है। राजग के फिर से सत्ता में आने से बाजार को अनुमान है कि नीतिगत फैसले बरकरार रहेंगे। यह फैसले आने वाले 5 वर्षों में विकास और इक्विटी रिटर्न को प्रभावित करेंगे।
मिलेगा पॉजिटिव सरप्राइज: मोर्गन स्टेनली… वहीं, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली इंडिया के एमडी रिधम देसाई ने कहा कि इकोनॉमी में जो सुधार हो रहे हैं वो चलते रहेंगे और यहां से गति बढ़ेगी, घटेगी नहीं। इसमें बाजार को पॉजिटिव सरप्राइज मिलने वाला है। मोदी 3.0 आने के बाद एक फिर अगले 5 साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी और बाजार में आगे तेजी जारी रह सकती है। रिधम देसाई ने कहा कि पिछले 5 साल में मार्केट और निफ्टी की कंपनियों की ग्रोथ रेट सालाना 16% रही है, जिसमें और तेजी आ सकती है।
ये फैक्टर तय करेंगे बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख इंडिकेटर के अभाव में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड पर निर्भर करेगी। विदेशी निवेशकों की गतिविधियों के अलावा क्रूड ऑयल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपए का उतार-चढ़ाव भी महत्वपूर्ण रहेगा। बजट को लेकर चर्चा के बीच क्षेत्र विशेष के शेयरों में गतिविधियां देखने को मिल सकती है। बाजार का ट्रेंड मानसून की प्रगति और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के फ्लो पर निर्भर करेगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने कहा, निवेशकों की निगाह बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दर फैसलों पर रहेगी। सकारात्मक रुझान, सरकारी खर्च जारी रहने और नीतिगत मोर्चे पर निरंतरता की संभावना के बीच बाजार में तेजी का रुख कायम रहेगा।
आज बंद रहेगा भारतीय शेयर बाजार
शेयर बाजार बकरीद के चलते सोमवार को बंद रहेगा। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, 17 जून को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स बाजार भी बंद रहेगा। साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) भी बंद रहेगा। ालांकि शाम 5 बजे बाजार के बद एमसीएक्स पर कारोबार होगा।