Realme Narzo N61 5G: 3 अगस्त को लॉन्च होगा किफायती स्मार्टफोन, फीचर्स हैरान कर देंगे

0

Realme Narzo N61 5G: 3 अगस्त को लॉन्च होगा किफायती स्मार्टफोन, फीचर्स हैरान कर देंगे

Realme ने पिछले महीने भारत में अपने दो किफायती स्मार्टफोन Realme C61 और Realme C63 लॉन्च किए हैं। अब रियलमी इन दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि ग्लोबल सेलिंग Realme C61 4G फोन भारत में Realme Narzo N61 नाम से लॉन्च होने वाला है।

लॉन्च की तारीख और रंग विकल्प

रियलमी इस स्मार्टफोन को 3 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। इस दिन स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत का भी खुलासा किया जाएगा। अभी सामने आई जानकारी के मुताबिक रियलमी का यह स्मार्टफोन डार्क ग्रीन और स्पार्कलिंग गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।

कीमत इतनी है

कीमत की बात करें तो Realme C61 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 7,699 रुपये है। वही 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इसके अलावा, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।

6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले

रियलमी के इस स्मार्टफोन में हमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगा। आपको बता दें कि यह डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।

 

यूनिसोक T612 प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी के इस स्मार्टफोन में हमें Unisoc T612 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर ने 252597 का AnTuTu स्कोर हासिल किया है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

8 जीबी डायनामिक रैम

इस स्मार्टफोन में हमें 8GB की डायनामिक रैम देखने को मिलती है। यह फिजिकल रैम के साथ 14GB रैम के साथ आता है। भारत में आप इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 4GB रैम के साथ देख सकते हैं।

कैमरा सेटकैमरा की तो रियल इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में हमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा होगा। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

5000mAh बैटरी

बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है। 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। एक बार चार्ज करने पर आप स्मार्टफोन को 1.2 दिन तक चला सकते हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.