Rewa News :80 फीट ऊंचे पेड़ पर अनशन, वहीं रात बिताएंगे चोटीवाला
Rewa NEWS : किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने शुक्रवार को 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर अनशन शुरू कर दिया है। वे रात पेड़ पर ही बिताएंगे। कहा कि जब तक उनके मांग नहीं मानी जाएगी, अनशन चलता रहेगा। दरअसल, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर की मनमानी के खिलाफ विभागीय जांच, पीएचई विभाग तथा बिजली कंपनी के खिलाफ चोटीवाला हाथ व पैर में बेडिय़ां डालकर धरने पर बैठे हैं।
गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने धरना स्थल पर पहुंच कर आश्वासन दिया था। शुक्रवार की सुबह छह बजे तमरादेश गांव पहुंचकर पीएचई ने खराब हैंडपंपों की मरम्मत भी करा दी है, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी न तो अभी तक धरना स्थल पहुंचे और न ही खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कोई पहल की। इससे नाराज चोटीवाला पेड़ के ऊपर धरने पर बैठ गए हैं। देररात तक धरना स्थल पर कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे अब उन्होंने रात पेड़ पर ही बिताने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन, एसडीएम मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।