Satna News: 8 लाख की डकैती के मास्टर माइंड को लखीमपुरखीरी जेल से पकड़ लाई पुलिस
सतना. मैहर जिले के कुसेड़ी स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 8 लाख की डकैती करने वाला मास्टर माइंड पकड़ में आ गया है। आरोपी सुरेश उमंक पिता काशी विश्वनाथ राव निवासी कमलापुर थाना सिरखेड़ जिला अमरावती महाराष्ट्र का रहने वाला है।
अमदरा पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर जेल से निकाल लाई है। वह गैंगस्टर एक्ट में यूपी के लखीमपुर खीरी जेल में बंद था। सरगना एमपी, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के बैंकों में चोरी और डकैती की 15 से ज्यादा वारदात कर चुका है। कुसेड़ी बैंक डकैती की शिकायत अखिलेश कुमार पिता सियाराम वर्मा 37 वर्ष ने की थी। शातिर बदमाशों ने 14 मार्च 2022 की आधी रात वारदात कर पुलिस को चुनौती दी थी। इस मामले में तीन आरोपी पूर्व मेें गिरतार हो चुके हैं। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
बांस की सीढ़ी लगाकर की थी वारदात
अमदरा थाना प्रभारी संजय दुबे का कहना है कि 5 आरोपियों ने मिलकर बांस की सीढ़ी लगाकर बैंक के पिछले हिस्से से प्रवेश किया था। शातिर बदमाशों ने गैस कटर से बैंक की तिजोरी काटी। इसके बाद 8 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। तीन आरोपियों के पकड़ने जाने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश चल रही थी। इसी बीच सुरेश उमंक के लखीमपुर खीरी जेल में बंद होने की जानकारी मिली। पुता खबर मिलने के बाद अमदरा पुलिस लखीमपुर खीरी गई। प्रोडक्शन वारंट की मदद से अमदरा लेकर आई। पुलिस को दिए बयान में आरोपी सुरेश ने चार अन्य साथियों की मदद से कुसेड़ी बैंक डकैती की वारदात स्वीकार की है।