Singrauli News: रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिंग का हुआ आयोजन

0

Singrauli News: मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन एवं गजेन्द्र सिंह नागेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिंग का आयोजन किया गया–Singrauli News

मेले में विभिन्न कम्पनियों ने सहभागिता की। अत्यधिक संख्या में आवेदकों (Female and male) ने उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार हेतु आवेदन किये एवं काउंसिलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त किया। रोजगार मेले में उपस्थित 10 कंपनियो द्वारा 417 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया जिसमें से 39 महिला आवेदक लाभांवित हुई।

उक्त आयोजन के दौरान रोजगार संबंधी चर्चा की गई, साथ ही कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए 32 छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखाई एवं अपने जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किये।उक्त कार्यक्रम जिला रोजगार अधिकारी, श्रीमती सीमा वर्मा, प्रभारी जी.एम. डी.आई.सी. नवीन कुशवाहा, डी. एस. चौहान, (जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग, बैढन), श्री त्रिपाठी, सेडमेप. श्री संतोष कुमार द्विवेदी, पुष्पराज सिंह एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी सिंगरौली की उपस्थिति में आयोजित किया गया…

Bhopal news, एमपी नगर की 2 कोचिंग के ऑफिस सील एक गेम जोन और एक कैफे पर भी की गई कार्रवाई।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.