भोपाल

Bhopal news, एमपी नगर की 2 कोचिंग के ऑफिस सील एक गेम जोन और एक कैफे पर भी की गई कार्रवाई।

Bhopal news, एमपी नगर की 2 कोचिंग के ऑफिस सील एक गेम जोन और एक कैफे पर भी की गई कार्रवाई।

 

भोपाल। फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन न करने के कारण
MP नगर स्थित एक इंफिनिटी गेम जोन और एक कैफे को सील कर दिया गया है इसके साथ ही दो प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों पर भी कार्रवाई की गई है बताया गया है कि आज गुरुवार को जिला प्रशासन भोपाल के निर्देश पर एसडीएम एम पी नगर एल के खरे के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दल में तहसीलदार सुनील वर्मा, फायर अधिकारी अशरफ खान, शिक्षा विभाग के अभिषेक वैश्य और अन्य विभाग के अधिकारियों की टीम भोपाल शहर के कामर्शियल क्षेत्र एमपी नगर स्थित दो प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के ऑफिस को आज गुरुवार को जांच के दौरान फायर सेफ्टी का उल्लंघन करते पाए जाने पर उनकी आफिस को सील कर दिया है इसके अलावा एक गेम जोन और एक कैफे पर भी कार्रवाई की गई है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर हुई कार्रवाई।

MP नगर SDM एल के खरे द्वारा बताया गया कि बीते 12 जून को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एडीएम हिमांशु चंद्र ने एक बैठक ली थी बैठक में कोचिंग संस्थानों, रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को निर्देशित किया गया था कि सभी संस्थान जिनके पास फायर सेफ्टी की NOC नहीं है और हाइड्रेंट सिस्टम नहीं लगे है एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त करके रिपोर्ट भेजें जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी निजी संस्थानों द्वारा लापरवाही पूर्ण कार्य किया गया जिनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की गई है।

इनका कहना है।

MP नगर स्थित रिजोनेंस और स्टेप अप कोचिंग संस्थानों में जांच करने के दौरान फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन न करना पाया गया इन दोनों कोचिंग संस्थानों में सैकड़ो बच्चे पढ़ते हैं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए कोचिंग संस्थानों के कार्यालय को सील किया गया है जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं वहां सील नहीं किया गया है इसके अलावा MP नगर स्थित एक इंफिनिटी गेम जोन और एक कैफे को सील कर दिया गया है।

एल के खरे 

SDM एमपी नगर भोपाल 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button