सिंगरौली

SINGRAULI POLICE : गोभा चौकी पुलिस ने अवैध कब्जा हटाकर रास्ता खुलवाया

गोभा चौकी पुलिस ने अवैध कब्जा हटाकर रास्ता खुलवाया

सिंगरौली। पुलिस की जनसुनवाई में आवेदक चन्द्रिका प्रसाद पनिका पिता स्व. कुबेर लाल पनिका ग्राम करौटी चौकी गोभा थाना बैढन का 02-07-2024 को उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत पत्र किया था की आवेदक की भूमि अराजी नंबंर 26/1 पर गांव के ही रामसेवक बैस तथा उनके परिवार के लोगो द्वारा जबरन माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के स्थगन आदेश की अवहेलना कर रास्ता बंद कर दिया गया है।

 

जो पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा चौकी प्रभारी को गोभा को आवेदक की समस्या का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 03-07-2024 को चौकी प्रभारी गोभा, उप निरीक्षक नीरज सिंह द्वारा ग्राम करौटी पहुंचकर आवेदक चन्द्रिका प्रसाद पनिका और हल्का पटवारी को मौके पर बुलाकर आवेदक के रास्ते को खुलवाया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नीरज सिंह चौहान, प्रआर. रविनंदन तोमर एवं हल्का पटवारी करौटी जितेन्द्र मिश्रा, हल्का पटवारी चरगौड़ा रविनंदन गुप्ता की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button