Shahdol news, दुकानदार ने महिला से उधारी चुकता करने के लिए कहा तो महिला ने लगवा दिया झूठा मुकदमा, एडीजी के पास पहुंचा मामला।

Shahdol news, दुकानदार ने महिला से उधारी चुकता करने के लिए कहा तो महिला ने लगवा दिया झूठा मुकदमा एडीजी के पास पहुंचा मामला।
पति के खिलाफ गलत मुक़दमा दर्ज होने पर पत्नी ने एडीजीपी से की शिकायत घटना के जांच की मांग, देवलोंद थाना क्षेत्र का मामला।
शहडोल । जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र निवासी फरियादी महिला ज्योति कचेर ने एडीजी पुलिस शहडोल ज़ोन से शिकायत कर उसके पति के विरुद्ध झूठे आरोप पर मामला दर्ज किए जाना बताया कि राजकली दाहिया पति श्रीनाथ दाहिया निवासी वार्ड नं0-09 बाणसागर देवलोंद की झूठी रिपोर्ट पर पुलिस थाना प्रभारी देवलोंद द्वारा घटना की जाँच किये बगैर धारा 294, 352 की एफआईआर दर्ज कर दिया है।
फरियादी ज्योति कचेर ने सही जांच करने के लिए एडीजीपी शहडोल जोन को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है आवेदक ज्योति कचेर द्वारा बताया गया की मैं मेन मार्केट में रहती हूं, मैं अपनी जीविकोपार्जन हेतु जनरल स्टोर(चूड़ी, बिंदी) आदि की दुकान चलाती हूँ, अन्य ग्राहको के साथ राजकली दुकान से नगदी उधारी समान लेती है, और पुराना रूपये 2240 बकाया रहा, जो पाँच-छः महीने से बार बार मांगने पर भी उधारी पेमेंट नहीं देती है, 29 जून को ज्योति कचेर के द्वारा फोन करके उधारी पैसा की मांग की, कुछ पैसे ही दे दो मेरा भी काम चले तब उसने बोला की अपने पति को मेरे पास भेज देना. मैं आधा पैसा दे दूंगी। जिससे दिनांक 29 जून को ही शाम 6 बजे अपने पति को राजकली के घर पैसे लेने के लिए भेजी, पति अपने एक मित्र रज्जन सोनी को लेकर के अपने मोटर साईकल से राजकली के घर गया। और दरवाजे से ही भाभी की आवाज लगाया। तब राजकली अंदर से चप्पल लेकर आई और मारने लगी और कपड़ा फाड़ कर गंदा-गंदा आरोप लगाने लगी। और कहने लगी की भाग जा यहां से मेरे पास अब आना नहीं, तब मेरा पति बोला की आपने बुलाया था। इसलिए आया हूँ, आप पैसे न देने के लिए झूठा आरोप लगाती हो।
ज्योति कचेर ने बताया कि राजकली दाहिया द्वारा मेरे पति के विरुद्ध थाना देवलोंद में झूठी शिकायत की गई जिस पर थाना प्रभारी देवलोंद द्वारा एफआईआर लिख लिया गया , इस झूठी रिपोर्ट से पूरा परिवार परेशान है , राजकली दाहिया के द्वारा इसके पूर्व भी कई लोगों के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट घर में घुसने की लिखवाई गयी है। राजकली दाहिया एक तो अवैध रूप से शासकीय आवास में रहती है, और इसी तरह कई लोगों के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट लिखावाई है।
फरियादी महिला ज्योति कचेर ने एडीजीपी शहडोल जोन को शिकायत पत्र देकर निवेदन किया है, कि घटना की वास्तविक जाँच कराकर राजकली दाहिया के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा कायम किया जायें, और उनके पति पर दर्ज किया गया कूटरचित मामला खत्म किया जाए।