देशमनोरंजन

भारतीय महिलाओं ने कहर बरपाया और दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 84 रन पर आउट हो गई

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम को सिर्फ 84 रन पर आउट कर दिया.

पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने मिलकर खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. 17.1 ओवर में पहले गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम महज 84 रन के स्कोर पर सिमट गई. पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की जोड़ी ने मिलकर प्रोटियाज टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों का सफाया कर दिया। पूजा ने 3.1 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए. राधा ने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और 3 विकेट लिए.

 

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ढह गई

तज़मिन ब्रिट्स, मैरिएन कप्प और एनेके बॉश के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका। ब्रिट्स ने सर्वाधिक 20 रन बनाये जबकि बॉश ने 17 रन की पारी खेली. मारिजैन ने 10 रनों की उपयोगी पारी खेली. टीम के इन तीन बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी 8 नाम दस अंक तक भी नहीं पहुंच सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button