रीवा

Rewa news, रीवा में पीएम श्री कालेज बनकर तैयार सूबे के डिप्टी सीएम 14 जुलाई को करेंगे शुभारंभ।

Rewa news, रीवा में पीएम श्री कालेज बनकर तैयार सूबे के डिप्टी सीएम 14 जुलाई को करेंगे शुभारंभ।

 

रीवा । शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को पीएम श्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 14 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से आयोजित समारोह में महाविद्यालय का विधिवत शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह करेंगे।

इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक सेमरिया श्री अभय मिश्रा, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति तथा विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी शामिल होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रबोध व्यास भी उपस्थित रहेंगे।

समारोह शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के नवीन सभागार में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में दोपहर 2.15 बजे से इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सजीव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती सक्सेना ने सभी आमंत्रितों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button