सिंगरौली
singrauli news : यात्रीगण ध्यान दें ! त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 जुलाई को रहेगी निरस्त

सिंगरौली, यहां के शक्तिनगर रेलवे स्टेशनों (Shaktinagar Railway Stations) से प्रस्थान करने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 जुलाई को रद्द (Triveni Express canceled on 14th July) रहेगी। पीलीभीत-शाही सेक्शन में भारी बारिश और बाढ़ के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन सान्या 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 13 जुलाई को रद्द होने के कारण यहां नहीं पहुंचेगी। इसलिए 14 जुलाई को यहां से खुलने वाली ट्रेन सान्या 15075/15073 शक्तिनगर/सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस नहीं जा सकेगी।