Singrauli breaking news : कोयला मंत्री से मिलेंगे विस्थापित||युवाओं को मिलेगा अनुदान||मूर्ति खंडित करने की जांच|| TOP 3 NEWS SINGRAULI

कोयला मंत्री से मिलेंगे विस्थापित
सिंगरौली . मोरवा के विस्थापन से प्रभावित रहवासी एक दिवसीय भ्रमण पर आ रहे केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से मुलाकात करेंगे। रहवासियों के मुताबिक मुलाकात करने का उद्देश्य विस्थापन में आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराना है। रहवासियों का कहना है कि एनसीएल विस्थापन से संबंधित उनकी मांगों पर गोलमोल जवाब दे रही है।
युवाओं को मिलेगा अनुदान
सिंगरौली . प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्न्यन योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाई शुरू करने वालों को अनुदान दिया जाएगा। उद्यानिकी विभाग की ओर से योजना के तहत लघु खाद्य व्यवसाय शुरू करने पर 35 प्रतिशत यानी अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान सभी वर्ग के महिला, पुरुष, युवा व युवतियों को मिलेगा। इसके लिए आवेदन उद्यानिकी विभाग कार्यालय में देना होगा।
मूर्ति खंडित करने की जांच
सिंगरौली , नवजीवन विहार क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल में मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। शिकायत पर विंध्यनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक दिन पहले शुक्रवार की रात हुई घटना में शरारती तत्वों का हाथ माना जा रहा है। घटना के बाद से लोगों में रोष है। लोगों ने पुलिस से जल्द जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।