Rewa news, अवैध नशे के विरुद्ध लौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 98 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

0

Rewa news, अवैध नशे के विरुद्ध लौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 98 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

विराट वसुंधरा / मनोज सिंह
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी मऊगंज सुश्री अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में लौर थाना प्रभारी जगदीश सिह ठाकुर जो हमराह पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की तस्करी कर रहे आरोपियों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, लौर थाना थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति बोलेरो पिक अप वाहन क्रमांक 65MT3078 से सीधी तरफ से तमरी- सीतापुर के रास्ते मादक पदार्थ गांजा की खेप लेकर निकलने वाला है, मुखबिर कि सूचना मिलने पर लौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस मुस्तैद हुई और रास्ते में नाकाबंदी कर दी, उसी दौरान एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा वाहन को रोककर जब पूछ-ताछ की गई तो बोलेरो पिकप चालक ने अपना नाम पिंटू सिंह पिता भग्गू सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी मुजेहरा थाना चिल्ल जिला मिर्जापुर (उ.प्र) का रहना बताया, एवं साथी हेल्पर अपना नाम उमेश सिंह पिता जितेंद्र बहादुर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मुझेहरा थाना चिल्ल जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) का होना बताया, जिसके बाद पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो वाहन में पीछे रखें प्लास्टिक के कैरेट के नीचे चार बड़ी प्लास्टिक की थैलियो के अन्दर टेप लिपटे पैकेट मिले, जिसमें 98 किग्रा मादक पदार्थ गांजा जिसकी कुल कीमती 10 लाख रुपए एवं बोलेरो पिकप क्रमांक UP65MT3078 कुल कीमती 12 लाख रुपए की सामग्री मिलने पर मौके पर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,20 B एनडीपीएस एक्ट एवं 111 BNS एक्ट के तहत कार्रवाई कर मादक पदार्थ गांजा एवं बोलेरो पिकप वाहन को जप्त कर कब्जे में लिया गया, एवं आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा आरोपियों को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश कर दिया है।

पुलिस द्वारा जप्त मसरूका।

1. 98 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 10.00000/- (10 लाख)रुपए
2. एक नग महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक UP65MT3078
कुल कीमती 1200000/-(12 लाख)रुपए
3. 20 नग प्लास्टिक कैरैट कुल कीमती 5000/- रुपए मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया,

गिरफ्तार आरोपी।

1. पिंटू सिंह पिता भग्गू सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी मुजेहरा थाना चिल्ल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश,
2. उमेश सिंह पिता जितेंद्र बहादुर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुजेहरा थाना चिल्ल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।

उक्त कार्यवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका।

लौर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, एएसआई फतेह लाल प्रजापति ,एएसआई रमेश भारती , प्र.आर.सुनील तिवारी ,आरक्षक अखिल सिंह, आरक्षक अजय मौर्या ,आरक्षक अरुणेंद्र सिंह ,आरक्षक शुभांक सिंह,आर. रवि की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.