Rewa news, एसडीएम गुढ़ ने लापरवाही बरतने वाले 6 पंचायत सचिवों को थमाया नोटिस दो दिन के अंदर मांगा जवाब।
Rewa news, एसडीएम गुढ़ ने लापरवाही बरतने वाले 6 पंचायत सचिवों को थमाया नोटिस दो दिन के अंदर मांगा जवाब।
रीवा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है रीवा जिला प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है लेकिन कुछ जगह गड़बड़ी सामने आ ही जाती है इसी तरह का एक मामला गुढ़ क्षेत्र से सामने आया है जहां अभियान के दौरान किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों में ई केवाईसी दर्ज करने तथा समग्र एवं आधार संख्या की खसरे में सीडिंग के लिए 20 जुलाई को शासकीय महाविद्यालय गुढ़ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने लिखित सूचना के बावजूद प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 6 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत जारी किया गया है। नोटिस का दो दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक वार्षिक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवरूद्ध करने का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिया जाएगा।
एसडीएम ने ग्राम पंचायत सचिव बदवार रामराज पटेल, पंचायत सचिव गौरा राजकुमार पटेल, पंचायत सचिव जरहा अरविंद कोल, पंचायत सचिव जोकिहा आशीष चतुर्वेदी, पंचायत सचिव उमरिहा अनिल सिंह तथा पंचायत सचिव लोही राजकुमार पटेल को कारण बताओ नोटिस दिया है।