MP : मध्य प्रदेश में रातों-रात अमीर हो गए मजदूर, मौके पर मिला 19.22 कैरेट का हीरा

0

MP NEWS : मध्य प्रदेश में रहने वाले राजू गोंड नाम के एक मजदूर को यह 19.22 कैरेट का हीरा मिला है जिसके बाद उसकी किस्मत रातों-रात चमक गई है। मिली जानकारी के मुताबिक वह पिछले दस साल से पन्ना जिले में खदान पट्टे पर लेकर खनन का काम कर रहे हैं. खदानों को 200-250 रुपये की निश्चित अवधि के लिए पट्टे पर दिया जाता है।

 

केंद्र सरकार द्वारा एक परियोजना के तहत खदानों को पट्टे पर दिया जाता है

आपको बता दें कि इन खदानों को केंद्र सरकार राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) द्वारा मैकेनाइज्ड डायमंड माइनिंग प्रोजेक्ट के तहत पट्टे पर दिया गया है। कोई भी मूल्यवान वस्तु मिलने पर उसे सरकारी हीरा कार्यालय में जमा करना होता है। राजू गोंड को 80 लाख रुपये कीमत का 19.22 कैरेट सोना मिला है.

 

इस हीरे को पाकर राजू बहुत खुश है। इसकी मदद से वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और भविष्य दे सकेंगे। हीरा मिलने के बाद वह तुरंत सरकारी हीरा कार्यालय गए और हीरे की कीमत तय की गई। राजू इस रकम को अपने साथ रहने वाले 19 लोगों में बांट देगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.