Sports news, मैं हार गई, कुश्ती मुझसे जीत गई, विनेश फोगाट ने भावुक होकर रेसलिंग को कहा अलविदा।

0

Sports news, मैं हार गई कुश्ती मुझसे जीत गई विनेश फोगाट ने भावुक होकर रेसलिंग को कहा अलविदा।

 

सौ ग्राम अधिक वजन की वजह से भारत देश की मशहूर रेसलर विनेश फोगाट फाइनल से डिस्क्वालिफाई हुई हैं इसके साथ ही उन्होंने आज रेसलिंग को अलविदा कह दिया है, बता दें कि बीते दिन पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 कुश्ती के फाइनल से पहले भारत देश की मशहूर रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया था विनेश फोगाट ने आज गुरुवार को रेसलिंग से संन्यास की घोषणा कर दी है ओलंपिक कुश्ती फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनने के बाद विनेश फोगाट इतिहास रचने जा रही थी लेकिन फाइनल जीतना सपना रह गया और विनेश फोगाट 29 वर्षीय महिला पहलवान बीते बुधवार की सुबह उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा पाया गया था जिसके कारण उनका कुल वजन 50 किलो 100 ग्राम हो गया था 50 किलोग्राम वर्ग की स्पर्धा से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था।

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आज गुरुवार को अपने X पर संन्यास का ऐलान कर दिया उनके भावुक पोस्ट में लिखा है कि ” मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं इससे ज्यादा ताकत नहीं रही” इसके साथ ही ओलंपिक 2024 के फाइनल में डिसक्वालिफाइड होने के साथ उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया है विनेश फोगाट ने कहा कि कुश्ती 2001से 2024 तक आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी उन्होंने फाइनल नहीं खेल पाने के लिए अपने देश से माफी भी मांगी है माफी है।

विनेश फोगाट को लेकर खेल प्रेमियों द्वारा कहा जा रहा है कि देश की बेटी ने भले ही ओलंपिक 2024 का फाइनल ना जीता हो लेकिन लोगों का दिल जीत लिया है तो वहीं विनेश फोगाट के नजदीकी लोगों का कहना है कि कौन से रिटायरमेंट वापस लेने के लिए मनाया जाएगा।

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.