MP news, डॉ मोहन यादव की अंग्रेजी फटकार महिला मंत्री का देखिए वाइरल वीडियो।
MP news, डॉ मोहन यादव की अंग्रेजी फटकार महिला मंत्री का वीडियो हुआ वायरल।
जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था देख भड़की मंत्री ने लगाईं अंग्रेजी में फटकार।
मध्यप्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी,नगरीय विकास एवं आवास विभाग बीते गुरुवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के सभी वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया मरीजों से भी मुलाकात की ओपीडी, ब्लडबैंक, लैब, शिशु वार्ड, गर्भवती महिला वार्ड, शिशु गहन चिकित्सा वार्ड सहित सभी कक्षों का निरीक्षण करने के उपरांत अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीमति बागरी ने सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय परिसर और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, की जानी चाहिए सभी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था तथा वातानुकूलन की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मरीजों से लिया व्यवस्थाओं का फीडबैक।
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने जिला अस्पताल के कर्मचारियों से सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की
मंत्री ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, जननी एक्सप्रेस, अनमोल पोर्टल, हाईरिस्क प्रेग्नेंसी, मातृ मृत्यु दर सहित विभिन्न बिन्दुओ की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही गहन शिशु चिकित्सा इकाई की सुविधाओं को भी देखा और निर्देश दिए कि चिकित्सक नवजात शिशुओं की जान बचाने संवेदनशीलता के साथ हरसंभव कोशिश करें, इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मंत्री ने मुलाकात कर अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया अस्पताल से मिलने वाली दवाईयों जांच, भोजन सहित अस्पताल से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
गंदगी देख भड़की मंत्री अंग्रेजी में लगाईं फटकार।
जिला अस्पताल डिंडोरी में प्रवेश करते ही मंत्री का बदबू से सामना हुआ उन्होंने अस्पताल में घुसने के साथ ही नाक में रुमाल लगाया अस्पताल की बाथरूम और शौचालय से आ रही बदबू इतनी असहनीय थी कि प्रभारी मंत्री सफाई कर्मचारियों को बुलाकर अंग्रेजी में जमकर फटकार लगाई मंत्री ने क्या कहा सफाई कर्मचारी उनकी अंग्रेजी फटकार को कितना समझ पाए यह सफाई कर्मी ही जाने लेकिन प्रभारी मंत्री की अंग्रेजी फटकार का वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ ये रहे मौजूद।
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी,नगरीय विकास एवं आवास विभाग
के साथ निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया, नरेन्द्र राजपूत, पंकज सिंह तेकाम, अशोक अवधिया, राजेन्द्र पाठक, मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमेश मरावी सहित जिला चिकित्सालय डिंडोरी के चिकित्सक और अन्य स्टाफ मौजूद थे।