रीवा

Rewa news, श्री कृष्ण जन्माष्टमी को गोवंश वन्य विहार में CM के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने ली तैयारी बैठक।

Rewa news, श्री कृष्ण जन्माष्टमी को गोवंश वन्य विहार में CM के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने ली तैयारी बैठक।

 

रीवा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 26 अगस्त को बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने बसामन माम गौवंश वन्य विहार पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और शासन की तरफ से व्यवस्था में लगे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाए के लिए चर्चा किए इस दौरान एसडीएम सिरमौर आर० के० सिन्हा, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ० राजेश मिश्रा, नगर परिषद् सेमरिया सीएमओ सुषमा मिश्रा, बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय , सेमरिया मण्डल महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी, शाहपुर मण्डल महामंत्री विद्याधर द्विवेदी, नगर परिषद् सेमरिया अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा, रन्नू, आरईएस विभाग के एसडीओ श्रीकांत द्विवेदी , मीडिया प्रभारी विवेक गौतम , पार्षद विजय गुप्ता, नंदू अग्निहोत्री , नाती पाण्डेय , नीलेश त्रिपाठी, नंदलाल साकेत, सत्येंद्र सिंह , गुड्डा, सहित पंचायत सचिव, सरपंच और संविदाकार सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को भोपाल सहित प्रदेश के 15 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का विषेश आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में रीवा जिले दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस कार्यक्रम में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में श्रीकृष्ण पर्व के तहत सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा,

तो वहीं दूसरा कार्यक्रम मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शाम 7:00 से राज कपूर कृष्णा ऑडिटोरियम रीवा में आयोजित किया जाना है जिसमें श्रीकृष्ण पर्व में भगवान श्रीकृष्ण की कला अभिव्यक्तियों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इस कार्यक्रम में कई नामी गिरामी कलाकार पहुंच कर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button