बैकुण्ठपुर के माडौ ग्राम मे KYC के नाम पर एक व्यक्ति ने सात लोगों को लगाया चूना, पीड़ित लोगो ने बैकुंठपुर थाने मे दर्ज कराई रिपोर्ट…
बैकुण्ठपुर के माडौ ग्राम मे KYC के नाम पर एक व्यक्ति ने सात लोगों को लगाया चूना, पीड़ित लोगो ने बैकुंठपुर थाने मे दर्ज कराई रिपोर्ट…
विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माडौ मे KYC करने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा कई लोगो को शिकार बनाते हुए उनके खाते से पैसे निकाल लिए जाने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है,
धोखाधडी के शिकार हुए पीड़ित लोग जो आज दिनांक 20/09/23 को सुबह बैकुंठपुर थाना पहुंचकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है,
• बैकुंठपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार..
फरियादी 1. निर्मला देवी साकेत, 2. रामकली साकेत, 3. राम सजीवन साकेत, 4. रामसिया साकेत, 5. पूनम साकेत, 6. प्रीति साकेत, 7. मोना साकेत जो सभी ग्राम पंचायत माडौ थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के निवासी है,
जिन्होंने कथित व्यक्ति उत्तम पांडेय /पिता बृजमोहन प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम कसिहाई थाना बैकुंठपुर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति जो ग्राम माडौ मे कई लोगो के घर जाकर यह कहा कि हम KYC करते है, लोग उसके भरोसे मे आकर अपना खाता नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देते हुए वही पर अंगूठा लगा दिए, जिसके बाद 7 लोगों के खाते से उक्त व्यक्ति द्वारा पैसा निकाल लिया गया,
इन गरीब लोगों को खाते से पैसा निकल जाने कि जानकारी तब हुई जब ये लोग अपने बैंक (जहाँ इनका ख़ाता खुला हुआ है) से संपर्क किये तो वहां से पता चला कि 7 लोगों के अलग अलग खाते से पैसा निकाल लिया गया है,
जिसके बाद सातो पीड़ित लोग आज बैकुंठपुर थाने पहुंचकर कथित व्यक्ति उत्तम पांडेय के विरुद्ध धोखाधडी करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर अब मामले कि जांच व कार्यवाई मे ले लिया है।