मध्य प्रदेशरीवा

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण।

 

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांव और पटेहरा में क्षेत्रीय विधायक केपी त्रिपाठी ने लगभग 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है जिसमें 2 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से 3.20 किमी लम्बाई वाले हर्दी रामसगरा तालाब से पठकन टोला, बरा, खड्डा तिराहा एवं कपसा पहुंच मार्ग, ग्राम पटेहरा में मुख्य मार्ग से महामाई मंदिर तक 15 लाख रुपए की लागत से ग्रेवल रोड का निर्माण, जय सिंह के घर से रामप्रसन्न कुशवाहा के घर तक 3 लाख रुपए की लागत से ग्रेवल रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा महामाई मंदिर में 2 लाख रुपए की लागत से चबूतरा निर्माण, महामाई मंदिर में 2.65 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग से कुइसा कोल के घर तक 5.10 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग से सोभनाथ साहू के घर तक 1.91 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग से गर्गान टोला तक 3 लाख रुपए की लागत से ग्रेवल रोड निर्माण, प्राथमिक पाठशाला डिहबा में 1.69 लाख रुपए की लागत से शौचालय निर्माण, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटेहरा में 1.69 लाख रुपए की लागत से निर्मित शौचालय का लोकार्पण शामिल हैं।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केपी त्रिपाठी ने कहा कि सभी गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है। पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है ताकि आवागमन में ग्रामवासियों को असुविधा न हो। हर्दी रामसगरा वाला उक्त मार्ग कच्चा होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणजनों को आवागमन में भारी असुविधा होती है इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीणों को नजदीकी अस्पताल, विद्यालय, राजस्व मुख्यालयों आदि तक सुगम, सरल व सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध हो सकेगा तथा ग्रामवासियों का समृद्ध विकास होने के साथ साथ ग्रामवासी रोजगारोन्मुखी अवसरों का अधिक लाभ ले सकेंगे। केपी त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया साथ ही हमारे धार्मिक स्थल भी उपेक्षा का शिकार रहते थे लेकिन केंद्र में विश्व के शक्तिशाली नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा मध्यप्रदेश में जननेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मूलभूत आवश्यकताओं और जनकल्याणकारी योजनाओं में ऐतिहासिक सफलता के साथ साथ हमारे धार्मिक स्थलों को भी विशेष महत्व दिया गया है।

 

आज सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल रहा है और कोरोना महामारी तथा पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार के कारण मिले काम समय में भी 1631 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। केपी त्रिपाठी ने विकास के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वह पूरे प्राण प्रण से सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। आमजनों से अपेक्षा है कि सकारात्मक भाव से विकास के साथ जुडें ताकि क्षेत्र उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और गौरवशाली, समृद्धशाली, वैभवशाली सेमरिया का निर्माण किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button