बैंक मैनेजर और महिला कैशियर ने फर्जी चेक से 13 करोड़ से अधिक की राशि कर दिया पार।

0

बैंक मैनेजर और महिला कैशियर ने फर्जी चेक से 13 करोड़ से अधिक की राशि कर दिया पार।

 

बैंक मैनेजर और महिला कैशियर द्वारा कलर प्रिंटर से फर्जी चेक बनाया और खाते में लगाकर 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बैंक मैनेजर और महिला कैशियर ने कलर प्रिंटर से पहले चेक बनाया और खाते से 13 करोड़ से अधिक की राशि निकाल लिया और इसके बाद बैंक मैनेजर और कैशियर ने नौकरी से रिजाइन भी कर दिया है पूरा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर रुद्रपुर की इंडसइंड बैंक शाखा से सामने आया है जहां बैंक मैनेजर और महिला कैशियर ने शातिराना तरीके से SLO के खाते से 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाल कर बंदरबांट कर लिया है घटना सामने आने के बाद पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टया आरोपी पाते हुए बैंक मैनेजर और महिला कैशियर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड के रुद्रपुर की इंडसइंड बैंक शाखा में बैंक मैनेजर और कैशियर द्वारा राशि आहरण करने के बाद हड़कंप मच गया बैंक के अधिकारियों ने इस घटना की शिकायत पुलिस को की थी जहां पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इंडसइंड बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला सभी बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की गई पुलिस की जांच विवेचना में पता चला कि तीन अलग-अलग चेक के माध्यम से कुल 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपये का गबन किया गया है और यह घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि बैंक मैनेजर और कैशियर ने ही एसएलओ के बैंक खाते से फर्जी चेक लगाकर राशि गवन किया है।

उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा इस मामले में SLO कौस्तुभ मिश्रा की शिकायत पर पहले तो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था पुलिस ने जब जांच पड़ताल किया तब कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी बैंक मैनेजर देवेंद्र और बैंक की कैशियर रुद्रपुर निवासी प्रियम सिंह को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि भारी भरकम राशि गवन करने के बाद दोनों ने नौकरी से रिजाइन कर दिया था। दोनों आरोपियों के बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है और इस मामले में और कौन शामिल है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.