MP news, विध्वंस के विरुद्ध पुनर्निर्माण के लिए 100 दिन के वाराणसी सत्याग्रह को रीवा में भी मिला समर्थन।
विध्वंस के विरुद्ध पुनर्निर्माण के लिए 100 दिन के वाराणसी सत्याग्रह को रीवा में भी मिला समर्थन।
जय स्तंभ रीवा में दीप जलाने के साथ ही मनाई गई विनोबा जयंती।
वाराणसी में सर्व सेवा संघ परिसर में किए गए विध्वंस के खिलाफ शुरू किए गए 100 दिन के सत्याग्रह के समर्थन में रीवा के जय स्तंभ पर शाम को 6 बजे समता संपर्क अभियान ,नारी चेतना मंच , समाजवादी कार्यकर्ता समूह, विंध्याचल जन आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में दीप प्रज्ज्वलित किए गए। स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही भूदान आंदोलन के प्रेरक और सर्व सेवा संघ राजघाट परिसर वाराणसी की स्थापना के प्रेरक आचार्य विनोबा भावे की जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी,आचार्य विनोबा भावे , जयप्रकाश नारायण , डॉ राम मनोहर लोहिया एवं किशन पटनायक के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सत्याग्रहियों ने प्रथम सत्याग्रही विनोबा भावे को याद करते हुए अन्याय का प्रतिकार एवं परिसर पुनर्निर्माण का संकल्प लिया।
बताया गया है कि बीते वर्ष 22 जुलाई 2023 को रेल एवं स्थानीय प्रशासन ने षड्यंत्र पूर्वक सर्व सेवा संघ के राजघाट परिसर को अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और 12 अगस्त 2023 को वहां के 45 भवनों पर बुलडोजर चलवा दिया गया था इसके पहले भी कुछ इसी तरह 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्व सेवा संघ की भूमि के एक भाग पर पुलिस बल ने कब्जा कर गुजरात की एक निर्माण कंपनी को दे दिया था इसके अलावा 15 मई 2023 को गांधी विद्या संस्थान को भी बलपूर्वक कब्जा कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को सौंप दिया गया था आरोप लगाया गया है कि सर्व सेवा संघ परिसर को कब्जा करने में प्रधानमंत्री कार्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र अध्यक्ष एस एस के रामबहादुर राय, आयुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम की संलिप्तता से ही सबकुछ संभव हुआ है।
समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ने बताया कि वाराणसी में जारी सत्याग्रह के समर्थन में देश भर से अलग-अलग दिनों में सत्याग्रहियों की टोलियां वाराणसी पहुंचेगी। रीवा से भी भागीदारी रहेगी। श्री खरे ने कहा कि बनारस में मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत को नष्ट किया गया है। पूरे देश में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके विरोध में हर जगह सत्याग्रह शुरू किया जाएगा।
जय स्तंभ में सम्पन्न दीप प्रज्वलन सत्याग्रह की अध्यक्षता नारी चेतना मंच की पूर्व अध्यक्ष गीता महंत ने की। इस अवसर पर समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक लोकतंत्र सेनानी अजय खरे, लोकतंत्र सेनानी रामायण पटेल, श्रवण प्रसाद नामदेव , अनिल सिन्हा , रफीक मनिहार एडवोकेट , सेवानिवृत्त डाकपाल रामकृष्ण पटेल, समाजसेवी शेषमणि शुक्ला , कमलेश महंत, टिंकू वर्मा आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।