CG news, सीएएफ जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत, एक घायल एक मृतक सैनिक मऊगंज और दूसरा मैहर का है निवासी।

CG news, सीएएफ जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत, एक घायल एक मृतक सैनिक मऊगंज और दूसरा मैहर का है निवासी।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के कैंप में जो सामरी थाना क्षेत्र के भूताही मोड़ पर स्थित वहां बुधवार सुबह एक बड़ी घटना हुई है जहां एक जवान ने अपने अन्य साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग किया है इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इस घटना में मृतक एक सैनिक मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के मृतक संदीप पांडे पिता रामसेवक पाण्डेय घुरेहटा मऊगंज वार्ड 15 के निवासी बताए गए हैं उनके बड़े भाई शिव कुमार पांडेय सेना मे 17 साल सेवा से रिटायर होकर मध्य प्रदेश में उमरिया जिले में पटवारी के पद पर कार्य कर रहे हैं मृतक के दो बच्चे हैं लड़के का नाम अंश पांडे 8 वर्ष और अंजली पांडे बेटी 12 वर्ष है इस घटना से पूरे मऊगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
तो वहीं दूसरा सैनिक मैहर जिले के ग्राम पौड़ी के निवासी बताए गए है।
सर्विस राइफल से चलाई गोली।
घटना को लेकर बताया गया है कि CAF की 11वीं बटालियन भूताही गांव में तैनात है आज बुधवार को सुबह लगभग 11.30 बजे CAF के अजय सिदार नामक जवान ने अपनी इंसास सर्विस रायफल से अपने ही साथी जवानों पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में जवान रुपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी और संदीप पांडेय तथा गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए थे आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही सैनिक संदीप पांडेय की मौत हो गई और दूशरा घायल गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है घायल जवान खतरे से बाहर है।
इनका कहना है।
बलरामपुर जिले के भुताही थाना क्षेत्र स्थित CAF की 11वीं बटालियन तैनात है जहां आज सुबह लगभग 11:30 बजे एक जवान द्वारा फायरिंग की गई है कैंप में फायरिंग करने वाले जवान अजय सिदार पर काबू पाया गया है और उसे पुलिस के हवाले किया गया है आरोपी जवान पुलिस कस्टडी में है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है घटना की जांच के बाद फायरिंग की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
शैलेन्द्र पाण्डेय
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
बलरामपुर छत्तीसगढ़