MP News: महिला आरक्षण पर उठाया सवाल,BJP से हुई नाराज उमा ने भोपाल में बुलाई बड़ी बैठक
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (mp election 2023) से पहले बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती(Former Chief Minister Uma Bharti) हाल के दिनों में सुर्खियों में हैं।
पार्टी की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण नहीं मिलने से उमा भारती(Uma Bharti) नाराज हैं. विधानसभा चुनाव (एमपी इलेक्शन 2023) से पहले बीजेपी की फायर ब्रांड(fire brand) नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हाल के दिनों में सुर्खियों में हैं। पार्टी की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण नहीं मिलने से उमा भारती नाराज हैं. उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, जिन नेताओं के दम पर पार्टी का अस्तित्व खड़ा है, उन्हीं नेताओं के अस्तित्व को पीछे धकेलोगे तो एक दिन खुद को खत्म कर लोगे. आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रित नहीं किये जाने के बाद से वह लगातार सक्रिय हैं. महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद उन्होंने सबसे पहले पीएम मोदी को पत्र लिखा और उसके बाद एक बड़ी बैठक बुलाने का ऐलान किया.
हाल के दिनों में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो गया है, लेकिन बीजेपी(BJP) के अंदर ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस पर खुलकर अपना विरोध जताया है. उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 23 सितंबर को भोपाल में ओबीसी नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाने की बात लिखी है.
उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, ”आज महिला आरक्षण बिल भी पूर्ण बहुमत के साथ राज्यसभा में पारित हो गया. भोपाल शहर और उसके आसपास पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेताओं से चर्चा हुई।
23 सितंबर को एक और बड़ी बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।”
उमा सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही हैं
उमा भारती ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ”हमारी पार्टी की सरकार ने इसे जिस भी रूप में पारित किया, उसे आज स्वीकार किया गया है. लेकिन जब तक यह बिल पार्टी के दायरे में रहकर लोकतांत्रिक तरीके से लागू नहीं हो जाता, तब तक ओबीसी आरक्षण में संशोधन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. ये आरक्षण संविधान में एक विशेष संशोधन है तो देश की 60 फीसदी आबादी ओबीसी के लिए एक और संशोधन किया जा सकता है.
पीएम मोदी को लिखा पत्र
लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश होने से कुछ घंटे पहले 19 सितंबर की सुबह उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और बाद में यह सार्वजनिक किया कि वह इस विधेयक में 33 प्रतिशत सीटें कम होने से निराश हैं. महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं ने ओबीसी महिलाओं के लिए कोई कोटा तय नहीं किया है। उमा भारती जिस लाइन पर चल रही हैं वह पार्टी के मौजूदा रुख से बिल्कुल अलग है. उन्होंने केंद्र को यह याद दिलाने की कोशिश की कि जब एच डी देवेगौड़ा(HD Deve Gowda) के प्रधानमंत्रित्व काल में यह विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था तो उन्होंने भी ऐसा ही रुख अपनाया था।