आस्था से खिलवाड़: आंध्रप्रदेश में सुलगा नया मुद्दा ,तिरुपति के प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी और फिश ऑयल

तिरुपति. आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डुओं में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल (फिश ऑयल) मिला हुआ है। एक प्रयोगशाला रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है। सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने पिछली वाइएसआर कांग्रेस सरकार पर तिरुपति लड्डू बनाने में पशुओं की चर्बी व घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। प्रयोगशाला (एनडीडीबी सीएएलएफ) की रिपोर्ट से पता चला है कि लड्डू बनाने में प्रयुक्त घी के नमूनों में बाहरी वसा मिले।
इनमें ताड़ व मछली का तेल, पशुओं की चर्बी और लार्ड (जो सुअर के वसा ऊतकों से प्राप्त होता है) शामिल है। नायडू के आरोपों के बाद आंध्र प्रदेश के आइटी मंत्री नारा लोकेश ने भी पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर हमारा सबसे पवित्र मंदिर है। मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि रेड्डी प्रशासन ने प्रसादम में पशु वसा का इस्तेमाल किया।’ राज्यसभा सदस्य सुब्बा रेड्डी ने नायडू की टिप्पणियों से पवित्र तिरुमाला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को गंभीर नुकसान पहुंचना बताया। रेड्डी ने लिखा, ‘तिरुमाला प्रसादम के बारे में उनकी टिप्पणी दुर्भावनापूर्ण है। कोई भी व्यक्ति ऐसे शब्द नहीं बोलेगा या ऐसे आरोप नहीं लगाएगा।’
कांग्रेस ने कहा, मामले की सीबीआइ जांच हो
आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष वाइएस शर्मिला ने सीबीआइ जांच की मांग की ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या लड्डू बनाने में पशु वसा का इस्तेमाल किया गया था। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसे एक गंभीर मुद्दा करार बताते हुए दोषियों को दंडित करने की मांग की है।