देश
सेंसेक्स रेकॉर्ड ऊंचाई पर

मुंबई. अमरीकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौट आई। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को रेकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर कारोबार को समाप्त किया। सेंसेक्स 236.57 अंक की बढ़त लेकर 83,184.80 के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 83,773.61 की ऊंचाई पर भी पहुंचा। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 38.25 अंक बढ़कर 25,415.80 के नए शिखर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की ही तरह, इंट्राडे कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 25,611.95 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि मिडकैप इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई।
इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एनटीपीसी, कोटक बैंक, टाइटन, नेस्ले इंडिया और एचयूएल सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।