एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कलेक्टर ने लगाई फटकार

0

एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कलेक्टर ने लगाई फटकार

 

 

 

 

 

फोरलेन पर बैठे पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए

छतरपुर। छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने आज टीएल की बैठक में एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए फोरलेन पर बैठे पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि फोरलेन पर जगह जगह बैठी गौवंशों को एक निश्चित स्थान की गौशाला पर शिफ्ट किया जाएगा। कलेक्टर का कहना है कि सबसे पहले फोरलेन पर गौवंशों की हो रही निर्मम हत्या को ध्यान में रखते हुए इन गौवंशों को फोरलेन के आने वाले गांव में बनी गौशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा। इसके निर्देश उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिए।संभवत: आज से फोरलेन पर बैठी गौमाताएं गौशालाओं में शिफ्ट होंगी। जिससे फोरलेन पर होने वाली मौतों पर लगाम लगेगा। इसके लिए जनपद के सीईओ एवं सीएमएचओ व सीएमओ को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। कुल मिलाकर कलेक्टर की फटकार के बाद इन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फोरलेन पर कोई भी गाौवंश नजर नहीं आएगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.