Sidhi news:अमिलिया पुलिस ने पकड़ी 12 सौ सीसी नशीली कफ सिरप वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार!
Sidhi news:अमिलिया पुलिस ने पकड़ी 12 सौ सीसी नशीली कफ सिरप वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार!
अमिलिया पुलिस ने अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ आनरेक्स कफ सिरप के परिवहन/ विक्रय करने वाले आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 1200 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमत 1.8 लाख, परिवहन में प्रयुक्त बलेनो व अपाचे वाहन कीमती 9.20 लाख कुल 11 लाख रूपये मशरूके को जप्त करते हुए 2 आरोपियों के विरुद्ध 8/21, 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय से मिली जानकारी अनुसार मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक बलेनो गाडी यूपी 70 जीक्यू 7332 में दो लडके तथा एक मोटर सायकल अपाची में आगे आगे रैकी करते हुए अबैध ऑनरेक्स परिवहन करने अमिलिया तरफ आ रहे हैं। उक्त सूचना से थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखिवर के बताये स्थान तरफ भेजा गया जो टीम कोदौरा तिराहा में पहुची जहॉ कुछ देर बाद मूडा पहाड तरफ से सफेद रंग की बलेनो गाडी यूपी 70 जीक्यू 7332 एवं आगे आगे मोटर सायकल अपाची सफेद रंग की दिखी जिसे घेरा बन्दी कर पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22 27(ए) एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
प्रतिबंधित अवैध कफ सीरप के साथ पकड़े गए आरोपियों में राजेश कुमार सिंह पिता विन्ध्यवासिनी प्रसाद सिंह 28 वर्ष निवासी धूस पोस्ट देवघाट थाना कोरांव जिला प्रयागराज उ.प्र., सुशील कुमार सिंह पिता अमरबहादुर सिंह 24 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ पोस्ट देवघाट थाना कोरांव जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरी. राजेश पाण्डेय, उनि देवराज सिंह परिहार, सउनि लालमणि बंशल, प्र.आर. विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह आर. संदीप गुर्जर, संदीप चर्तुवेदी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।