मध्य प्रदेश

Sidhi news:गुरुद्वारे में अचानक भभकी आग, मचा हड़कंप गुरु साहिब की प्रतिमा साहित सारा सामान खाक बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

Sidhi news:गुरुद्वारे में अचानक भभकी आग, मचा हड़कंप गुरु साहिब की प्रतिमा साहित सारा सामान खाक बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

 

 

 

 

 

 

 

 

शहर के बीच बाजार स्थित गुरुद्वारे में रविवार दोपहर आचनक आग गई। घटना की जानकारी मिलते ही समूचे शहर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय फायर ब्रिगेड भेजकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। वाबजूद इसके इस आगजनी से गुरुद्वारे के भीतर स्थापित गुरु साहिब की प्रतिमा सहित रखें लाखों का सामान खाक हो गया है।
आगजनी के संबंध में गुरुद्वारे के सेवादार से मिली जानकारी अनुसार घटना दोपहर करीब तीन बजे की हैं, वह सामने बैठे थे, उनकी नजर गुरुद्वारे के ऊपर पड़ी तो देखा धुंआ निकल रहा था, हल्ला गुहार किया तो लोग इकट्ठा हो गए और गुरुद्वारे के भीतर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया, हालांकि आग पर काबू पाने से पहले गुरु साहिब की प्रतिमा सहित फर्नीचर के सभी सामान जलकर खाक गए। सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता कमल कामदार ने बताया कि गुरुद्वारे में अचानक आग लगने की जानकारी मिलते ही समाज के लोगों के साथ साथ सभी लोग तत्काल पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए लेकिन इस घटना की जानकारी जब मिली थीं तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थीं, जिसके चलते गुरुद्वारे को भारी छती पहुंची पहुंची हैं। इस दौरान नगर पालिका परिषद सीधी की सीएमओ श्रीमती मिनी अग्रवाल,वार्ड पार्षद आनंद परियानी, विनोद मिश्रा, राहुल गुप्ता सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए।

शार्ट सर्किट लगने से हुई आगजनी की घटना

बताया गया है कि गुरुद्वारे में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हैं, अंदाजा लगाया जा रहा है यह शार्ट सर्किट गुरुद्वारे के भीतर लगें बिजली उपकरणों के चलते हुई है और उसी के चलते आगजनी की घटना निर्मित हुई है। सिंधी समाज के अध्यक्ष दिलीप सितानी ने बताया कि गुरुद्वारे में अचानक भभकी आग से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है, सबसे ज्यादा दुखद बात यह रही कि इस आगजनी की घटना से हमारे गुरुदेव की प्रतिमा भी प्रभावित हुई है, जिससे हम सबको बेहद पीड़ा पहुंची हैं।
इनका कहना है।
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड भेजकर मैं स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया, आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि काबू पाने के पहले गुरुद्वारे के भीतर रखी प्रतिमा सहित अन्य जल गया है। सेवादार की सूचना के आधार पर आगजनी कायम कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी कोतवाली सीधी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button