Mauganj news, रात के अंधेरे में चल रही थी अंधेरगर्दी किसानों ने बीज लदा ट्रैक्टर किया पुलिस के हवाले।
Mauganj news, रात के अंधेरे में चल रही थी अंधेरगर्दी किसानों ने बीज लदा ट्रैक्टर किया पुलिस के हवाले।
बीती रात अंधेरे में कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है रात के 10 बजे कृषि कार्यालय नईगढ़ी जिला मऊगंज में महिंद्रा टैक्टर में 128 बोरी चना ,18 बोरी मसूर, 2 बोरी मटर लदा खड़ा था स्थानी किसानों को इसकी भनक लग गई और किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया मौके की नजाकत देख कृषि विभाग का स्टोर कीपर कार्यालय में ताला बंद कर भाग निकला किसानों ने इस घटना की जानकारी एसडीओपी को दी और अवैध रूप से परिवहन किया जा रहे बीज को पुलिस के हवाले करने की बात कही एसडीओपी के निर्देश पर किसानों द्वारा अनाज से लदे ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और शिकायत आवेदन बनाकर नईगढी़ थाना में देकर रिसीव कापी ले लिया गया है शिकायत कर्ता अखिलेश पटेल ,शैलेन्द्र पटेल,लक्ष्मण पटेल ,चंद्रप्रकाश मिश्रा, अंकित मिश्रा,विकाश पटेल, उमेश पटेल ,उमाशंकर पटेल द्वारा ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले किया गया है किसानों ने आरोप लगाया है कि जब ट्रैक्टर को थाने ले जाया गया तब पुलिस के कुछ लोगों द्वारा किसानों के साथ अभद्रता की गई है आरक्षक अमित पांडे और शुक्ला नमक आरक्षक ने किसानों को धक्का देकर थाने से बाहर भी भगाया था।
किसानों के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता से यह शंका जाहिर की जा सकती है कि इस खेल में कहीं ना कहीं पुलिस भी शामिल थी और जब किसानों ने विरोध कर दिया तो बना बनाया सारा खेल बिगड़ गया अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या करती है क्योंकि मामला अब थाने तक सीमित नहीं है वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच चुका है।