Bhopal news:मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में अब असामाजिक तत्व नहीं कर सकेंगे प्रवेश
Bhopal news:मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में अब असामाजिक तत्व नहीं कर सकेंगे प्रवेश
भोपाल। मध्य प्रदेश की मंडियों में असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मंडी बोर्ड ने सभी कृषि उपज मंडियों के सचिवों को निर्देश जारी कर कहा है कि मंडियों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगाई जाए, क्योंकि मंडियों में कृषकों एवं व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं तथा सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना मंडी समिति से अपेक्षित है, इसलिए मंडी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के प्रवेश से कोई अप्रिय घटना न हो। हम्मालों, तुलावटियों को पहचान पत्र दिए जाएंगे और असामान्य घटना होने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मंडी निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक और सुरक्षाकर्मी निर्धारित ड्रेस में रहेंगे और रात्रिकालीन गश्त की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, मंडी प्रांगण में विद्युत व्यवस्था भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी मिली तो संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जून में कृषि विभाग की समीक्षा में बैठक में कृषि मंडियों में को लेकर निर्देश दिए थे कि कृषि उपज मंडियों की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मंडियों के तौल-कांटे, वित्तीय लेन-देन तथा अन्य व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करें।
यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों के हितों से कहीं भी खिलवाड़ न हो और मंडी व्यवस्था के प्रति किसानों का विश्वास बरकरार रहे। कलेक्टर कृषि उपज मंडी के संचालन पर भी निगरानी रखें। कहीं पर भी कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव जिम्मेदार होंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मंडियों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगाई जाए, जिसके बाद अब मंडी बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं।