singrauli news : दूसरे दिन बच्ची प्रेरणा का मिला गोपद नदी में शव

0

एसडीआरएफ की टीम लगी थी सर्च ऑपरेशन में, परिवार में पसरा मातम

सिंगरौली :पिकनिक मनाने गये बेटी प्रेरणा सहित एक चिकित्सक के नदी में डूब जाने से एनसीएल नेहरू चिकित्सालय जयंत में शोक व्याप्त है।कड़ी मसक्कत के बाद एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर तथा लंघाडोल पुलिस ने घटना के दूसरे आज दिन सोमवार की सुबह 10 बजे नदी में उतराता हुआ शव मिला है। वही मृतक चिकित्सक डॉ. हरीश सिंह को शोक श्रद्धांजलि देने वालो का उनके आवास में तांता लगा हुआ था। नम ऑखों के साथ उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया। वही प्रेरणा मुण्डा के शव को उसके माता-पिता रोते-बिलखते हुये अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को झारखण्ड प्रांत के जमशेधपुर के लिए रवाना हुये।

 

इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया था। ज्ञात हो कि रविवार को नेहरू चिकित्सालय के तीन चिकित्सक एवं एनसीएल बिजलेंस टीम के दो अधिकारी अपने परिवार जनों के साथ पिकनिक मनाने लंघाडोल थाना क्षेत्र के देऊरदह घाट गोपद नदी के किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान डॉ. प्रवीण मुण्डा की 13 साली की बेटी प्रेरणा मुण्डा ट्यूब के सहारे गोपद नदी में तैर रही थी। इसी दौरान प्रेरणा डूबने लगी। उसे डूबते देख डॉ. हरीश सिंह, डॉ. प्रवीण मुण्डा व अन्य लोग बचाने के लिए छलांग लगा दिये। जिसमें तीन लोग डूबने लगे। ग्रामीणों ने दो को बचा लिया। लेकिन डॉ. हरीश नदी के गहरे पानी ेमें डूब गये और उनकी मौत हो गई। वही प्रेरणा लापता हो गई। जिसकी तलाश एसडीआरएफ टीम के माध्यम से चल रही थी। आज सोमवार की सुबह उसका शव गोपद नदी में उतराता हुआ मिला है। शव मिलने की पुष्टि थाना प्रभारी लंघाडोल पुष्पेन्द्र धुर्वे ने करते हुये बताया कि आज सुबह प्रेरणा का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।

शोक में डूबा जयंत नेहरू चिकित्सा परिवार

डॉ. हरीश सिंह एवं डॉ. प्रवीण मुण्डा के बालिका की गोपद नदी में डूबने से हुई मौत की खबर सुन नेहरू चिकित्सालय जयंत सहित एनसीएल में शोक व्याप्त है। इस घटना को जिसने भी सुना सभी की ऑखें डबडबा आई। वही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का सुबह जयंत में तांता लगा हुआ था। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोग मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाते हुये गहरा दुख व्यक्त कर रहे थे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.